शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार : डिप्टी कमिश्नर

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने 10 मई को होने वाले लोकसभा क्षेत्र 04 जालंधर के उपचुनाव के संबंध में कहा कि जिला प्रशासन भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डिप्टी कमिश्नर ने लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 1618512 मतदाता हैं, जिनमें 843299 पुरुष, 775173 महिला व 40 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इसी प्रकार 80 वर्ष से अधिक आयु के 32668 मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 444 मतदाता, 18 से 19 वर्ष के 23649 युवा मतदाता, 10526 विकलांग मतदाता, 73 एनआरआई मतदाता हैं जबकि 1852 सर्विस मतदाता लिस्ट में शामिल हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 1972 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें 738 शहरी क्षेत्रों में और 1234 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं । उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों में 44 मॉडल पोलिंग स्टेशनों के साथ-साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को समर्पित एक विशेष पोलिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा। जबकि स्थानीय पिंगलवाड़ा में विकलांगजनों द्वारा विशेष मतदान केन्द्र चलाया जायेगा। जिले में 184 सुपरवाइज़र और 1972 बूथ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है यहां जिला प्रशासनिक परिसर में लोकसभा क्षेत्र 04 जालंधर के उपचुनाव और आदर्श चुनाव आचार संहिता के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, जिनके साथ पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल भी मौजूद थे, ने कहा कि 18 से 19 आयु वर्ग जिले में 23649 मतदाता है तथा यदि 18 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी युवा मतदान करने से वंचित रह जाता है तो वह नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर अपना वोट बनवा सकता है।आदर्श चुनाव आचार संहिता की बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करवाने के साथ साथ बैंकों व प्रिंटर और पब्लिशरों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। IMG 20230330 WA0901    उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 9 विधानसभा क्षेत्रों में 9-9 उड़न दस्ते गठित किए गए हैं, जिनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निगरानी टीमों ने शुरू किया अभियान : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही उड़न दस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया है। 13 अप्रैल को नामांकन शुरू होने के साथ ही व्यय एवं अन्य निगरान टीमों द्वारा भी अपना काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों का कुल चुनावी खर्च 95 लाख रुपये तय किया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल ऐप के अलावा हेल्पलाइन 1950 और शिकायत निवारण सैल स्थापित किया गया है।

बॉक्स : लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के आदेश जारी : डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असला धारकों को अपने हथियारों को तत्काल नजदीकी पुलिस थानों में जमा करने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। और निर्धारित समय के भीतर हथियारों को जमा नहीं करने की स्थिति में उचित कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

बॉक्स : चुनाव प्रक्रिया का विवरण : डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी, जो 20 अप्रैल तक चलेगी। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी इस बीच, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि पुलिस प्रशासन लोकसभा क्षेत्र जालंधर के शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक पुलिस बल तैनात करने के साथ ही अंतरजिला चौकियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किये जायेंगें। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page