जालंधर : आजादी का अमृत महोत्सव अधीन स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अधीन जिले में 2 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध करवाए जा चुके है, ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडे घरों, दफ्तरों, और अलग-अलग भवनों पर फहराया जा सके ।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 लाख 86 हजार राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाए गए है, जबकि अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 20 हजार तिरंगे झंडे तैयार किए गए है । उन्होंने कहा कि 1 लाख 86 हजार राष्ट्रीय झंडों में से डेढ़ लाख तिरंगा झंडा 20×30 आकार का और 36 हजार 16×24 आकार का है, जिसे क्रमश: 25 रुपये और 18 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुने स्थानों के अलावा ध्वज को खरीदने के इच्छुक व्यक्ति जिला प्रशासकीय परिसर स्थित अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) एवं जिला नाजर के दफ्तर तथा नगर निगम स्थित जिला परिषद दफ्तर से सुबह 9 से 5 बजे के बीच भी इसे खरीदा सकता है। इन ब्लॉकों और दफ्तरों से भी तिरंगे झंडे खरीदे जा सकते है। वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने कहा कि जिला प्रशासन ने 11 ब्लाकों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 20 हजार तिरंगे झंडे तैयार किए है, जिनमें आदमपुर में 1600, भोगपुर में 1900, जालंधर पश्चिम में 2300, जालंधर पूर्व और लोहियां में 1800-1800, मेहतपुर में 1600 , नकोदर में 1800 और नूरमहल में 1600 झंडे तैयार किए गए है, जो 20X30 आकार के है। इसी तरह फिल्लौर ब्लाक में 2200, रुड़का कलां में 1400 और शाहकोट में 2000 तिरंगे झंडे तैयार किए गए है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बाँट के लिए नगर निगम जालंधर को 7500, पुलिस कमिश्नर दफ्तर 4500 एस.एस.पी. (देहाती) 4500, सेवा केंद्र 4500, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) 7500, एसडीएम जालंधर-1, एसडीएम 2, एसडीएम नकोदर, एसडीएम फिल्लौर और एसडीएम शाहकोट 3750 झंडे प्रति सब डिवीजन, जीएम रोडवेज 3000, एसीए पुड्डा 3000, जीएम डाकघर 4500, जी.एम. भारत संचार निगम लिमिटेड 3000, सिविल सर्जन 4500, डीएमसी 3000, डीएफएससी 6000, जिला मंडी अधिकारी 2100, एलडीएम 4500, निगरान इंजीनियर जल आपूर्ति एवं स्वच्छता 1500, डीईटीसी आबकारी 5250, ग्रुप एक्सियन पी.डब्ल्यू.डी. एवं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता 1500 प्रति अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जीएमडीआईसी 6000-6000, मुख्य कृषि अधिकारी 1500, जीएम वेरका 2250, डीएम पनसप 2250, डीएम मार्कफेड 3000, जिला शिक्षा अधिकारी प्राईमरी और सकैंडरी 10000-10000, डीपीओ 5250, आईटीआई नोडल अधिकारी 4500, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां 1500, नेहरू युवा केंद्र 3000 और एनआरआई सभा 1050 तिरंगे झंडे प्रदान किए जाते है। इसी प्रकार इन सभी दफ्तरों को 16X24 आकार के तिरंगे झंडे भी उपलब्ध करवाए गए है।







