जालंधर : थाना आदमपुर पुलिस ने 1 किलो अफीम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए डीएसपी विजय कुंवर पाल ने बताया कि एएसआई प्रितपाल सिंह समेत पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुआ था। तभी एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने पकड़ा हुआ लिफाफा फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने लिफाफे बरामद कर तलाशी ली उसमें से 1 किलो अफीम निकली पकड़े गए आरोपी का नाम सुरिंदर निवासी छपरा वर्तमान निवासी फोकल प्वाइंट की हुई इसेक बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।







