जालंधर : मोगा पुलिस ने वीजा हाउस के संचालक सुरिंदर सहगल उर्फ़ कन्हैया, रश्मी सचदेवा सहित 12 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि वीजा हाउस में काम कर चुकी महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है। पीड़िता महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया की वह पहले वीजा हाउस में काम करती थी उसने वहां से नौकरी छोड़ कर उसी बिल्डिंग में टाइम टू फ्लाई इमीग्रेशन को ज्वाइन कर लिया। जिसका बदला लेने के लिए सुरिंदर उर्फ़ कन्हैया, रश्मि सचदेवा अपने बॉउंसरो और स्टाफ को लेकर उसके दफ्तर में आ गए और गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी।कन्हैया ने उससे अभद्र व्यव्हार किया और रश्मि के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की इतना ही नहीं कन्हैया के साथ आए बॉउंसरो ने उसे गन पॉइंट पर ले लिया। महिला ने कन्हैया को कहा कि उसने दफ्तर का सारा डाटा उसके स्टाफ को दे दिया है। लेकिन कन्हैया और रश्मि ने उसकी एक न सुनी और सब ने मिलकर उस पर धावा बोल दिया।पुलिस पार्टी ने मामले की करवाई शुरू कर सुरिंदर सहगल, रश्मि सचदेवा, ऋतिक दुन्ना, प्रिया, करण, सुमित, 2/3 बाउंसर, गुरलीन कौर, गुरजोत सिंह, सचदेवा, राहुल के खिलाफ आई पी एस की धारा 379 बी, 354, 323,148, 149 और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित वीजा हाउस पर जीएसटी विभाग की दबिश के दौरान भी मालिक चर्चा में आया था। मोगा दफ्तर में हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
वीजा हाउस के मालिक सुरिंदर सहगल उर्फ़ कन्हैया, रश्मी सचदेवा सहित 12 व्यक्तियों पर हुआ गुंडागर्दी का मामला दर्ज
previous post