जालंधर : भाजपा जालंधर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका दिवस पर काली पट्टियां बांधकर शांति मार्च निकाला गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी,प्रदेश सचिव अनिल सच्चर,पूर्व जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, सर्वजीत सिंह मक्कड़ उपस्थित थे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा किए गए भारत विभाजन के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा दर्द उत्तर भारत, खास कर पंजाब ने झेला था। सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा पंजाब के सभी कार्यकर्त्ता 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। सुशील शर्मा ने कहा कि बंटवारे के दर्द से आज की पीढ़ी को रु ब-रु करवाने तथा अपनी स्मृतियों से आने वाली भावी पीढ़ियों को अवगत करवाने के लिए भाजपा द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस इस लक्ष्य को मुख्य रख कर 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला किया गया है। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित भाजपा जिला सचिव राजेश जैन,मनीष विज,अजय चोपड़ा,राजेश कपूर,जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, अशोक सरीन हिक्की, भूपेंद्र कुमार, समीर अधीर, अरुण बजाज, किट्टू गरेवाल,पंकज जुल्का,अजमेर सिंह बादल, अजय जगोता,गुरप्रीत विकी,मीनू शर्मा,सूबेदार यादव, दविंदर पाल सिंह डिंपी लूबाना, भगत मनोहर लाल, अश्वनी दीवान हैप्पी, संजीव भगत, राजेश मोहन बजाज,अशोक चड्ढा, दीपक बावा,अश्विनी अटवाल,शिव दर्शन अभी, अमरजीत सिंह गोल्डी,नरेश वालिया,पंकज जुल्का, मयंक व्यास, सुखबीर कौर चट्ठा, रोहित दुआ,अजय जोशी, गुरुप्रीत सिंह, व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे







