जालन्धर : खिंगरा गेट बाजार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस मौके मार्किट के प्रधान सतीश रेलन की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज लहराकर गया जानकारी देते हुए सतीश रेलन ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 75 साल पुरे करके 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस में मौके पर अगर आप अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं। स्वतंत्रता संग्राम लड़ने के पश्चात ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त वर्ष 1947 को मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। तभी से भारतवासी इस दिन को “स्वतंत्रता दिवस” के रूप में बहुत सी धूम-धाम और हर्षोउल्लास से मनाते है।इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी पवन हांडा,रघुवीर सिंह, हीरा,सोनी,बिटू ओबरॉय, सुशील जैन सिमरन कार्ड,महिंदर पाल, भाटिया ज्यूलर,योगेश हांडा विजय नागपाल व अन्य बाजार कमेटी के सदस्य मजूद रहे