जालंधर : रुद्र सेना संगठन की तरफ से शिव पूरी धाम ( शमशान भूमि ) के बीच बने बाबा महाकाल मंदिर में चैत्र मास की शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित कर विद्वान् ब्राह्मणों द्वारा रूद्र अभीषेक का अयोजन किया गया। इस मौके पर शिवयोगी दयाल भाई ने कहा कि भगवान शिव का रुद्राभिषेक और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ करने से भक्तों को धन-ऐश्वर्य, स्वस्थ व खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है.ऐसी मान्यता है कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की रात में भगवान शिव और माता पार्वती एक साथ भ्रमण पर निकलते हैं अपने भक्तों को दिव्य आशीर्वाद देते हैँ जो लोग मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं उन्हें सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिल जाती हैं बाबा महाकाल मंदिर में प्रदोष काल संध्या रूद्र अभिषेक 21 जुलाई से प्रतिदिन किया जा रहा है आज तक़रीबन 261 दिन हो गए हैं इस मौके पर समाज सेवक सुदेश विज ने मासिक शिवरात्रि की शुभकामनायें दी ओर 17 अप्रैल को श्री राम नवमी शोभायात्रा में राम नवमी उत्सव कमेटी के साथ श्री राम चौक से रूद्र सेना संगठन ओर शिव भक्तों को चलने के लिए निमंत्रण दिया समाज सेवक मोहित शर्मा अध्यक्ष रूद्र सेना संगठन ने भी सभी शिव भक्तों को शुभकामनायें दी , विशाल शर्मा, अजय सहगल, परमजीत राजू, गुरकिर्त सिंह, प्रशांत शर्मा, अवतार सिंह , शिवायन जैरथ , करण गंगोत्रा, सतीश मयूरी, अजय जोजी, अखिलेश कुमार , कर्ता राम , भंडारी परिवार, संदीप वर्मा आदि शामिल हुए