जालंधर : साल 2024 का आज आखिरी दिन है पूर्व पंजाब कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने की जनता को आने वाले साल 2025 की शुभकामनाएं दी हैं। अवतार हैनरी ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा है कि आने वाला साल सबके लिए नई ऊर्जा और समृद्धि लेकर आए अवतार हैनरी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नए साल पर हम सबको नया संकल्प अपने जीवन के लिए लेना चाहिए. हमें नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए बावा हैनरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी की भागीदारी से हमें नॉर्थ हल्का को एक समृद्ध और विकसित पंजाब बनाना है. नव वर्ष में हम सब मिलकर नॉर्थ हल्का महतारी को संवारने के लिए और अधिक संकल्पित होकर काम करेंगे.







