जालंधर : देर रात को आदमपुर के पास पड़ते पधियाना गांव के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरफोर्स के पास ग्राउंड में से ग्रेनेड नुमा चीज बरामद हुई। इस दौरान गांव वासियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। ग्रेनेड की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे डीएसपी आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि देर रात को उन्हें आदमपुर के पधियाना गांव से बम मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर वह बम स्क्वॉड की टीम के साथ पहुंचे।जहां पर एक खाली प्लाट से एक ग्रेनेड मिला है। इस मौक में उच्च अधिकारी ने कहा कि यह देखने में काफी पुराना लग रहा है। मौके पर इलाके को सील कर सर्च अभियान भी चलाया गया है। उक्त ग्रेनेड को बम स्क्वायर की टीम के साथ हैंडल करके यहां से ले जाकर आगे की जांच की जाएगी। वहीं एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि आदमपुर एयरबस से कुछ ही दूरी पर गांव पधियाना में ग्रेनेड मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड मिलने को लेकर इलाके में सर्च कर जांच की जा रही है।