









रस्ता मुहल्ला फगवाड़ा गेट निवासियों के सहयोग पार्षद विकास तलवाड़ तथा कुमार चाहत की अध्यक्षता में विशाल बाबा बालक नाथ जी की 10 वीं चौकी का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के मशहूर भजन गायकों ने बाबा जी की महिमा का गुणगान किया नया साल पौणाहारी के नाम से किए गए इस धार्मिक आयोजन का आरम्भ ज्योति पूजन के साथ किया गया पंडित अभय शर्मा ने सर्वप्रथम सभी से नवग्रह पूजन, गणपति पूजन, ज्योति पूजन विधिवत पूजन करवाया त्पश्चात बाबा जी का विशाल धुने में सभी ने आहुतियां डाली तदापरांत भजन कीर्तन का कार्यक्रम जिसमें राजन राज खुशप्रीत, दयाल सॉब तथा मुकेश ईनायत एंड पार्टी ने भजनों से हाजिरी लगवाई एक के एक मधूर भजनों पर संगत खुब झुमी
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में, विधायक बावा हैनरी , पूर्व विधायक राजिंदर बेरी , पार्षद पति सलिल बाहरी, पार्षद शैरी चड्डा, सांई अमरदीप शाह जी , डॉलर वाली सरकार, हितेश सेठी हनी, नवन सेठी, दर्शन सिंह नामधारी को पार्षद विकास तथा कुमार चाहत ने चुनरी डालकर सम्मानित किया बाबा जी की सुंदर प्रीतमा तथा दरबार सबको अपनी और आकर्षित कर रहा था इस अवसर कुमार चाहत ने बताया कि 24 फरवरी को फ्री बस पौणाहारी के दर्शनो के लिए जाएगी चौकी में आई हुई संगत के लिए भंडारे का भी प्रबंध था कार्यक्रम को सफल बनाने में राहूल शर्मा, शानू, सौरव, रोहित, हैप्पी, सुरज, भूपिंदर संघा, कपिल, काला मेहरा, सोढी शर्मा तथा अन्य ने सहयोग किया