जिला कांग्रेस कमेटी शहरी व देहात ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जलाकर किया प्रदर्शन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी व ग्रामीण ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। यह पुतला दहन प्रदर्शन पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बेतुके बयानों तथा फिल्लौर में बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों के संबंध में किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि भगवंत सिंह मान द्वारा दिया गया बयान बहुत गलत है। किसी भी नेता द्वारा दूसरे नेता के खिलाफ ऐसे शब्द बोलना बिल्कुल भी उचित नहीं है तथा मुख्यमंत्री को पंजाब के हालात पर ध्यान देना चाहिए जो कानून व्यवस्था के लिए खराब है। आज पंजाब का हर वर्ग सरकार से नाखुश है।

IMG20250402123846

जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और मनीष शिशोदियां ने पंजाब में अपने दौरे शुरू किए हैं, उससे साफ है कि पंजाब में सिस्टम पंजाब के मुख्यमंत्री के अधीन काम नहीं कर रहा है। पंजाब की वर्तमान सरकार विफल हो गई है।

IMG20250402124334

इस मौके पर पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, हलका प्रभारी करतारपुर, नवजोत सिंह दहिया हलका प्रभारी नकोदर, नरेश वर्मा, सुदेश कुमार, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, गुरविंदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ, बलराज ठाकुर, गुरनाम सिंह मुल्तानी, सुखविंदर सीशी गांव, मनदीप जस्सल, कंचन ठाकुर, मनदीप कौर,अरुण रतन, मनमोहन बिल्ला, जगजीत जीता, निशांत घई, रोहन चड्ढा, विजय दकोहा, पार्षद विकास तलवाड़,पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, जसवीर सिंह जस्सा,मुकेश कुमार, प्रदीप शर्मा टोनी,मोला, पार्षद पति बॉबी शर्मा, पार्षद पति दिनेश कुमार, गुलशन सोढ़ी, जगजीत सिंह कंबोज ब्लॉक प्रधान,मक्खन सिंह, हरपाल मिंटू, सतपाल मिक्का, हर्ष सोंधी, विक्रम शर्मा, बचन लाल, मुनीश पाहवा, नवदीप जरेवाल, असवानी जंगराल, हरभजन सिंह, प्रभ दयाल भगत, विक्की कैथ, विकास संगर, अतुल चड्ढा, सोनू संधार, ब्रह्म देव सहोता, मुकेश ग्रोवर, ऋषि केश वर्मा, रवि बग्गा, सूरज प्रकाश लाडी, संजय सोनकर, ईश्वर सोनकर, बॉब मल्होत्रा, राजन, डॉ. शशि कांत, मीनू बग्गा, आशा अग्रवाल, चंद्र कांता, आदेश कुमार, भारत भूषण, परमजीत बल, विक्की प्रधान, सुरजीत कौर, सतनाम सिंह, जगमोहन छाबड़ा, अशोक खन्ना, सोम नाथ, रमेश भल्ला, प्रेम सैनी, आलम चुगिट्टी, पुष्पिंदर लाली, सोम राज, तिलक राज उपस्थित थे।

Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page