

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने वाले 75 युवक-युवतियों का उत्साहवर्धन किया।जिला प्रशासकीय परिसर में नौकरी पाने वाले प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आज का दिन उनके जीवन की एक नई शुरुआत होने जा रहा है। डा.अग्रवाल ने उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से भविष्य में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एस.डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी (अतिरिक्त कार्यभार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, ग्रामीण विकास) भी उपस्थित थे।डा.अग्रवाल ने बताया कि स्वामी प्रज्ञानंद प्रशिक्षण केंद्र, नकोदर में 59 युवतियों और 16 युवकों को विभिन्न कौशल कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया, जो हरियाणा में डी.एच.एल, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट और लेंस कार्ट सहित विभिन्न कंपनियों में रोजगार पाने में सफल रहे है। युवाओं को अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने की वचनबद्धता दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण भागीदारों के सहयोग से वेयरहाउस एसोसिएट, गेस्ट सर्विस एग्जीक्यूटिव (फ्रंट ऑफिस), हॉस्पिटल फ्रंट डेस्क कोऑर्डिनेटर, टेलीहेल्थ सर्विस कोऑर्डिनेटर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और इमरजेंसी केयर असिस्टेंट सहित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के युवक-युवतियों से आह्वान किया कि वे इन कौशल प्रशिक्षण कोर्स का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। बाद में एस.डी.एम. आदमपुर विवेक कुमार मोदी ने नौकरी पाने वाले इन युवाओं को बस द्वारा रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण नीलम महे, प्रशिक्षण केंद्र के चेयरमैन विपिन शर्मा, जिला प्रोग्राम यूनिट से सूरज कलेर आदि भी उपस्थित थे।








