

जालंधर : मुस्लिम संगठन पंजाब की महत्वपूर्ण बैठक संगठन के चेयरमैन सैय्यद अली व प्रधान एडवोकेट नईम खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न क्षेत्रों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक में संगठन की भविष्य की रूपरेखा, सामाजिक कार्यों और समुदाय के उत्थान से जुड़े कई अहम/ बड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर संगठन के नए पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। सर्वसम्मति से मजहर आलम को संगठन का जनरल सेक्रेटरी चुन लिया गया। उनके चयन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी।मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने कहा कि आने वाले समय में पंजाब में विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा की सियासत के बदलते दौर में मुसलमानों के बीच एक नई सोच और जागरूकता देखने को मिल रही है। लंबे अरसे से विभिन्न पार्टियाँ मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक समझती रही हैं, मगर अब हालात बदल रहे हैं। अब वे सिर्फ़ नारों, खोखले वादों और सियासी रहनुमाओं की बातों पर आँख बंद करके यक़ीन नहीं करेंगे। आने वाले इलेक्शन में अपना अलग भूमिका निभाएंगे।मीटिंग को मेहर मलिक, इंतजार खान शाहकोट, दाउद आलम जालंधर कैंट, सय्यद अली, खालिद खान नकोदर, मौलाना जाकिर हुसैन नाकोदर, मौलाना, अमानुल्लाह मजाहिरी कपुरथला, मेहरबान फगवाड़ा व अन्यों ने संबोधित किया और कहा कि एकजुटता से ताक़त मिलती है, बिखरे हुए लोग अक्सर अपने हक़ और अधिकार हासिल नहीं कर पाते, जबकि संगठित समाज अपनी आवाज़ मज़बूती से उठा सकता है, अब हम मुस्लिम संगठन पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।मजहर आलम की नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फुल मालाऐं पहनाकर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि मजहर आलम के नेतृत्व में मुस्लिम संगठन पंजाब और अधिक मजबूती और गति के साथ आगे बढ़ेगा।नियुक्ति के बाद मजहर आलम ने कहा की संगठन ने जिस यकीन और भरोसे के साथ मुझ पर भरोसा किया है उसे मैं टूटने नहीं दूंगा , मेरा संकल्प है कि समाज की बेहतरी, शिक्षा के प्रसार, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और भाईचारे को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा। उन्होंने समाज की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अयूब सलमानी,रहमत अली हलका आदमपुर, अतहर आजाद जंडियाला, सरफराज खान, सिकंदर शेख,अरमान शेख, असलम, दीप, शकील खान, बदरुल खान, सेठी, आफताब आलम, गुलफाम अहमद, सोनू, रज़ा ए मुस्तफा, अलाउद्दीन ठेकेदार व अन्य मौजूद थे।









