जालंधर : पुलिस ने गाज़ीगुल्ला रोड़ पर एक दुकान में रेड करके 6 जुआरियों को काबू किया है। मिली जानकारी के मुताबिक काबू किए गए जुआरियों के पास से एक लाख रूपए बरामद हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काबू किए गए जुआरियों में बत्तरा पैलेस के मालिक जोगिन्द्र पाल उर्फ काला बत्तरा भी शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक एसएचओ ने बताया कि थाना नंबर 2 के एएसआई नरेश कुमार सूचना मिली थी कि गाज़ीगुल्ला रोड़ पर एक दुकान में जुआरी जुआ खेल रहे हैं। थानेदार नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दुकान में जुआ खेलते 6 जुआरी प्रमेश कुमार, जोगिन्द्रपाल उर्फ काला, गौरव मेहरा, विनोद कुमार, सुमित सेठी और प्रमोद जैन को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अधीन FIR No.95 के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई नरेश कुमार ने एसएचओ गुरप्रीत सिंह के निर्देशों पर गाज़ीगुल्ला की दुकान पर रेड की है।







