

जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में जालंधर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। वरिष्ठ भाजपा नेता स. अमरजीत सिंह अमरी व देवकीनंदन ठुकराल ने नगर कीर्तन में हाजिरी लगाई और पालकी साहिब के समक्ष शीश नवाया।  स. अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने हम सबको जीवन जीने का संदेश दिया हम सबको उनका अनुसरण करना चाहिए। 
गुरु जी के उपदेश विश्व-शांति और सांप्रदायिक सद्भावना के लिए हमेशा सार्थक रहेंगे। अमरी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सदैव मनुष्यों को संदेश दिया कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन का अर्जन करना चाहिए। कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए बल्कि मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिए।
 श्री गुरु नानक देव जी ने किरत करो वंड छको का संदेश दिया जिसका हमें जीवन में जरूर अनुसरण करना चाहिए।
