

जालंधर : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की और से संगठन को मजबूत करने के लिए देश भर में संगठन सृजन कार्यक्रम चलाए जा रहे है इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस संगठन सृजन की बैठक का आयोजन राजस्थान से सांसद व् इंचार्ज भजन लाल जाटव और उतरी हल्के के विधायक व् जिला कपूरथला के ऑब्जर्वर जूनियर अवतार हैनरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान विधायक हैनरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की एहम भूमिका होती है ।उन्होंने कहा संगठन को कार्यकर्ता मोती के तरह एक सूत्र में वैचारिक माला की तरह तैयार करता है और हम अपने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता से जितना जुड़ते हैं, हमारा संगठन और मजबूत होता है, और जब हम मजबूत होते हैं तो हमें कोई भी हमें परास्त नहीं कर सकता। इसलिये हम सबको एकजुटता से आगामी विधानसभा चुनाव के लिये तैयार रहना चाहिए।इस मौके पर जिला कपूरथला के इंचार्ज और सांसद भजन लाल जाटव ने कहा कांग्रेस की यह परंपरा बहुत पुरानी है और इसे अब पुन चालू किया गया है जिस के पीछे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच है उन्हों ने कहा के वह सोचते है की अगर संगठन मजबूत होगा तो ही आप सत्ता में आ सकते है और उनकी सोच है की जिले का कांग्रेस प्रधान मजबूत होना चाहिए जिस से वह सीधा संवाद कर सके उन्हों ने कहा के राहुल गांधी की और वोट चोर का मुद्दा तेजी से देश भर में फैल रहा है और भाजपा और निर्वाचन आयोग की पोल खोल रहा है जिस से भाजपा में घबराहट है।अंत उन्होंने जनता को यकीन दिलाया कि कांग्रेस अपने संगठन को पंजाब में और मजबूत करेगी और फिर सत्ता में आएगी।इस दौरान विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल,पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा,ऑब्जर्वर पृथीपाल खेहरा, आब्जर्वर ध्रुव अग्रवाल,ब्लॉक प्रधान दीपक सलवान, अमरजीत ,तरनजीत सिंह वालिया,मनीष प्रभाकर,जसवंत सिंह,मुख्तयार सिंह,नरेंद्र सिंह,गुरविंदर सिंह भुल्लर आदि उपस्थित थे ।









