जालन्धर ( एस के वर्मा ): आर्य समाज वेद मन्दिर भार्गव नगर में त्यागमूर्ति लाला गंगाराम जी एडवोकेट का जन्म दिवस गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत पहुंचे। भगत ने कहा कि लाला गंगाराम जी एडवोकेट का जन्म उत्सव शिक्षा के रुप में मनाया जाता है,जिन्होंने हमें सर्वप्रथम शिक्षा का नेत्र प्रदान किया। लाला गंगा राम जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की भलाई में लगाया। हमें आर्य समाज के बनाए 10 नियमों पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। सभा के सदस्यों ने मोहिंदर भगत को सम्मानित किया। अंत में आर्य समाज के प्रधान कमल किशोर ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर कमल किशोर, पंडित विजय शास्त्री, पंडित सुरेश शास्त्री, मनोहर लाल , राज कुमार ,विशंभर कुमार, सुदेश भगत,लाभचंद ,सुदेश कुमार, अशोक पृथी ऐडवोकेट,परविंदर कुमार भगत,सुरेंद्र आर्य, सुरेंद्र मोहन, पूरण भारती,हर्ष भी उपस्थित थे।







