

फरीदकोट ( व्यूरो ): कोटकपुरा डेरा प्रेमी हत्याकांड में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा में तैनात सब इंस्पेक्टर के बेटे के शामिल होने की आशंका जताई जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर के बेटे ने हत्यारों से फोन पर बात की और उनके रहने का इंतजाम किया था। आरोपी पंजाबी यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है और हॉस्टल में रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। उनका कहना है कि मेरे बेटे का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद आरोपी प्रदीप सिंह की बाइक सवार 6 हमलावरों ने बीते गुरुवार को कोटकपूरा में दुकान खोलते समय गोलियां मारकर हत्या की थी। सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तो दो बाइक पर सवार कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गनमैन को घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते दिन दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 हमलावरों में से 3 हत्यारोपियों को पटियाला के बख्शीवाला से गिरफ्तार किया था।








