जालंधर : देहात पुलिस ने यू ट्यूबर रोज़र संधू के घर ग्रेनेड अटैक करने के दूसरे आरोपी का भी देर रात जालंधर देहात पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। आप को बता दें कि बीते 15 घण्टे में जालंधर देहात पुलिस का ये दूसरा एनकाउंटर है। पहला एनकाउंटर पुलिस द्वारा सुबह रायपुर बल्लां के पास किया।दूसरा एनकाउंटर अब देर रात पुलिस ने आदमपुर के चुड़वाली के पास किया गया। दोनों मामलों में आरोपियों ने पहले पुलिस पर गोली चलाई, जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाश जख्मी हो गए।
जालंधर देहात के एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि ग्रेनेड अटैक मामले अन्य आरोपी गांव चूहड़वाली की तरफ देखे गए हैं, सूचना मिलने पर एसपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की।अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें अमृतप्रीत जखमी हुआ है. ये लोग दो गाड़ियों में सवार थे। अमृतप्रीत अलग गाड़ी में था। जबकि धीरज पांडे और एक लड़की लक्ष्मी दूसरी गाड़ी में थे एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। अमृतप्रीत को अस्पताल दाखिल करवाया गया है पहले एनकाउंटर में पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले बदमाश हार्दिक कंबोज (21) को गोली लगी थी। वही, दूसरे आरोपी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।







