

जालंधर : देर शाम जालंधर के नीला महिल इलाके में फायरिंग की सूचना है।आप को बता दें कि दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए टकराव में एक तरफ ने फायर किए हैं। इलाका के अंतर्गत पड़ते थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है।जानकारी के मुताबिक नीलामहल ईलाके देर शाम युवकों के दो गुटों में पुराने विवाद के चलते टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि नीलामहल के रहने वाले युवक और बूटा मंडी के युवकों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी।इसी विवाद को लेकर देर शाम नीलामहल में कुछ युवक पहुंचे और नीलामहल के युवक के साथ मारपीट की हमलावरों ने नीलामहल के एक युवक के घर पर हमला किया और जमकर गाली गलौच किया। जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। राजेश भट्टी के मुताबिक बाहर से आए युवकों ने फायर किए।राजेश भट्टी के मुताबिक फायरिंग की घटना में सौभाग्यवश किसी के गोली नहीं लगी है।एएसआई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाले निखल, रोहन व जतिन मट्टू उर्फ कट्टा का नाम बताया जा रहा है। जिनकी किसी बात को लेकर आपसी बहस बाजी हो गई। जिसको लेकर ये फायरिंग की गई। फायरिंग करने वालों की उम्र 21-22 साल के करीब है, जो बूटा पिंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मौके से एक राउंड खोल बरामद किया गया है मौक पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है। आरोपियों को जल्द हिरासत में लेकर घटना की गहराई से जांच की जाएगी।

