

जालंधर वेस्ट में एक बार फिर से गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है जहां पूर्व विधायक के चचेरे भाई के बेटे की हत्या कर दी गई है, पूर्व विधायक शीतल के बाद खुद अस्पताल के लिए पहुँच रहे है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक 17 साल का विकास था जो बस्ती दानिशमंदा इलाके में रहता था का अपनी गली में युवकों के साथ विवाद हुआ था जिन्होंने तेज़धार हथियारों से हमला करके उसका कत्ल कर दिया। घायल को जोशी अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां डाकटरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में लग गई है। शीतल अंगुराल ने बताया कि विकास उनके परिवार से सबसे बड़ा था।

