









जालंधर : नार्थ हलके में हैनरी मिशन 2027 की तैयारी में जुट गए है और उन पुराने सहयोगियों को साथ लाने की तैयारी में है जो किसी भी वजह से कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो गए थे इसी कड़ी में आज किशनपुरा स्तिथ युवा नेता विशाल गिल ,पूर्व पार्षद पति एव वार्ड न 72 से भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ चुके वासु गिल ने भाजपा छोड़कर अपने साथियों सहित पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में घर वापिसी की। इस दौरान विशाल गिल ने कहा की कांग्रेस छोड़ना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी वह कुछ लोगो के बहकावे में आकर यह कदम उठा बैठे थे। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सत्ता के दौरान उत्तरी हल्के में विधायक हैनरी द्वारा जिस रफ़्तार से विकास कार्य हुए थे वह रफ़्तार अब आम आदमी की सत्ता के दौरान थम चुकी है क्यूंकि पंजाब की आम आदमी और केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है और न ही इनके पास विकास कार्य हेतु योजनाएं है। अंत गिल ब्रदर्स ने हैनरी साहब से आशीर्वाद लिया और उन्हें आश्वासन दिया की वह उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव सन 2027 में एक बार फिर विधायक हैनरी के हाथ मजबूत करेंगे। कांग्रेस पार्टी में घर वापिस आए सभी नौजवानों का पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने स्वागत किया और सभी नोजवानो को आशीर्वाद देते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की और कहा की कांग्रेस पार्टी एक सेकुलर पार्टी है इस पार्टी में किसी भी धर्म और जात -पात का भेदभाव नहीं किया जाता अंत उन्होंने कहा की वह क्षेत्र की तरक्की और जनता की खुशहाली के लिए दिन रात सेवा में लगे रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए विकास गिल,विक्की पाल,अमित शर्मा,अमित गिल,रजत तेजी,शुभम गिल, अमृत संधू उनके साथ कांग्रेसी नेता राजेश भट्टी,पार्षद विकास तलवाड़,बोब्बी,पंकज बल,टोनी सेठी,सुमित बेरी, बलजिंदर बिल्लू,हैप्पी सागर,प्रदीप टोनी,रमित दत्ता,प्रवीण राजा,दीपक कुमार,गगन,मनोज आनंद,रोहित कुमार आदि उपस्तिथ थे।