









श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार जालंधर की तरफ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 24 फरवरी से 2 मार्च तक साई दास स्कूल ग्राउंड में करवाया जाएगा। इस दौरान विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी कथा का अमृतपान करवाएंगे।
आज साई दास स्कूल ग्राउंड में प.नरेश शास्त्री दुवारा विधिवत गणपति व नवग्रह पूजन उपरांत ध्वजरोहन विधायक रमन अरोड़ा जी ने किया।रमन अरोड़ा ने बताया की पंडाल को सुन्दर एल ई डी लाइट्स दुवारा सजाया जायेगा । इस अवसर पर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू, महेश मखीजा,राहुल बाहरी,किशन लाल वधवा,राजू मखीजा,संचित मखीजा व अन्य उपस्थित हुए।