पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने PCR और ट्रैफिक पुलिस को कर दिया मर्ज

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने पुलिस लाइन में PCR और ट्रैफिक पुलिस को मर्ज कर दिया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी देकर उन्हें रवाना किया गया।DSC 9110 इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने कहा कि ड्यूटी दौरान साफ वर्दी पहनी होनी चाहिए। अगले तीन दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश किये हुए हो पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने जालंधर शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए। लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है, ताकि बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात कर सकें।DSC 9122 पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने कहा कि अब PCR कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते।यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत PCR कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक जोन इंचार्ज इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करवाए।DSC 9101 पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने आगे कहा कि 200 से अधिक पुलिस मुलाजिम जो नॉन पुलिसिंग SHO थे और ट्रैफिक में तैनात थे, उन्हें वहां से हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है।आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाइयों तथा पंचकर्मा द्वारा हर ग्रोमारी के सफल इलाज के लिए मिलें।वहीं ADCP ट्रैफिक के साथ करीब 1 सप्ताह तक शहर में ट्रैफिक समस्याओं को लेकर डिटेलिंग की गई है, जिसके बाद पहले फेस में काम शुरू कर दिया गया है। 20231215110357 IMG 622920231215110430 IMG 6234कुछ सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, जंक्शन को चुना गया है। जहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां नो टॉलरेंस पॉइंट बनाए गए हैं। इन जगहों पर सड़कों पर पार्किंग आदि बिल्कुल होने नहीं दी जाएगी।पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने आगे यह भी कहा कि कई ऐसी शहर के संदिग्ध पॉइंट हैं जहां क्राइम ज्यादा होता है। उन इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। जो लोग अतिक्रमण करते हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने आगे कहा कि पहले फेस में सड़कें खाली रखना पुलिस का पहला काम है। आपको यह भी बता दें कि पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा ने जब से पदभार संभाला है तब से उनका सबसे ज्यादा फोकस शहर को क्राइम फ्री करने से लेकर शहर में बढ़ते ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त व नशे के खात्में के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय कदम है।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page