जालंधर : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 23 जनवरी को स्थानीय रेड क्रॉस भवन में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह ने बताया कि जागरूकता कैंप के दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि कैम्प के दौरान महिलाओं को पौष्टिक आहार, योगाभ्यास और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जाएगी।जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि कैंप के दौरान पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने महिलाओं से इस कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।