

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के बाद अब धर्मशाला से भी बड़ा हादसा सामने आया है। जहां पानी का बहाव अचानक बढ़ने से 15 से 20 मजदूर बह गए। जिसमें से दो मजदूरों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है, इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये सभी मजदूर खड्ड किनारे बने एक शेड में ठहरे हुए थे। ये सभी लोग जम्मू के बताए जा रहे हैं। यह घटना सोकणी दा कोट इलाके में मणुणी खड्ड में हुआ। जहां अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। जिससे 15 से 20 मजदूर इसकी चपेट में आकर बह गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और पुलिस मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन खराब मौसम होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाकी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मौसम अनुकूल रहने पर रात में भी रेस्क्यू जारी चलाया जा सकता है।









