जालंधर ( एस के वर्मा ) : देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) की जालंधर कैंट शाखा ने अपनी सामाजिक उत्तदायित्व पहल (सी. एस. आर. एक्टीविटी) के तहत शनिवार को मिलिटरी अस्पताल को जरूरी सामान भेंट किया। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जायसवाल ने लेफ्टीनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा (अति विशिष्ट सेवा मैडल, सैना मेडल और जनरल ऑफिसर कमांडिंग 11 कोर), ब्रिगेडियर अमित शर्मा को अस्पताल प्रबंधकों की उपस्थिति में उन्हें दो ई-पेशेंट फ्रेंडली व्हीकल, 2 इमरजेंसी स्ट्रेचर ट्राली और 24 प्रीमियम व्हील चेयर भेंट की। इससे सेवारत कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके पारिवारिक सदस्यों को अस्पताल में और ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस मौके पर आयोजित समारोह में एस.बी.आई. के महाप्रबंधक सुमित फक्का, उप महाप्रबंधक अजितव पराशर, क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा और शाखा के मुख्य प्रबंधक कमल कुमार समेत बैंक के अन्य पदाधिकारी भी मौजदू रहे। समारोह की शुरुआत में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जायसवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच लेफ्टीनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा ने बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मिलिट्री अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट ब्रिगेडियर पी.आर. लेले भी उपस्थित रहे।