चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है अमृतपाल के दो दिन से कोई जानकारी ना मिलने के मामले में वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाईज़र इमान सिंह खारा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक पटीशन में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ रखा है लेकिन पेश नहीं किया जा रहा है। बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट नाम की इस पटीशन में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है। 24 घंटे के बाद भी पुलिस कुछ नहीं बता रही है।मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अमृतपाल गिरफ्तार हो गया है। 30 घंटे बाद भी अमृतपाल को अदालत में नहीं पेश किया गया है। कहना है कि यह संभव नहीं है कि 60 पुलिस की गाड़ियों के काफिले से अमृतपाल सिंह कैसे भाग गए। पटीशन में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह का फेक एन्काऊंटर हो सकता है। इस मामले में अदालत में पंजाब सरकार की तरफ से एडवोकेट विनोद घई ने सरकार का पक्ष पेश किया तथा कहा कि अमृतपाल सिंह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।पुलिस किसी भी नागरिक को बिना चार्ज किये महीनों, वर्षो तक कारागार में बंदी बना कर रख सकते है ऐसे में उन नागरिको के पास विरोध करने या चुनौती देने का कोई कानूनी साधन उपलब्ध नहीं होता है। बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट गैरकानूनी बंदी या हिरासत में लिए जाने के खिलाफ़ नागरिकों के पास एक हथियार है जो नागरिकों को अपने हितो की रक्षा का लिए उच्चतम न्यायालय जाने का शक्ति प्रदान करता है।







