जालंधर ( एस के वर्मा ) : महानगर में दिन चढ़ते ही नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार अवैध इमारतों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह निगम कमिशनर अभिजीत कपिलश के आदेशों पर एटीपी महीप सरीन और बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज भगत टीम के साथ अमन नगर पहुंचे। फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए डिच मशीन चला दी है पत्रकारो को जानकारी देते हुए एटीपी सरीन ने बताया कि इस इमारत को लेकर पहले भी कई बार शिकायत मिली थी मालिक ने फैकट्री की आड़ में उसके पीछे की जगह पर कॉलोनी काटी गई है और 2 -2 मरले के छोटे मकानों का निर्माण किया जा रहा है इस इमारत को लेकर मालिक को नोटिस दिया गया था। पर निर्माण ना रोके जाने के कारण आज यह कार्रवाई की गई है। एटीपी ने बताया कि फैक्टरी की आड़ में नगर निगम को लाखों करोड़ों के रेवेन्यू का चूना लगाया जा रहा था।