जालन्धर ( एस के वर्मा ): कपूरथला रोड सिविल सोसायटी की आज अहम बैठक हुई। जिसमें सभी की समस्याओं पर चर्चा हुई। सोसायटी द्वारा पूर्व में दिए गए धरने के बाद नगर निगम प्रशासन के साथ हुई बैठक की पूरी कार्यवाही भी सभी से साझा की गयी. सभी की सर्वसम्मति से तय हुआ कि कपूरथला रोड सिविल सोसाइटी निम्नलिखित दो मुद्दों पर अपना संघर्ष शुरू करेगी।
1. कपूरथला चौक से नहर पुल तक सड़क का निर्माण।
2. नहर पुल पर अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में।
संघर्ष की रूपरेखा को देखते हुए सभी ने तय किया कि 20-09-2022 को कपूरथला चौक से नहर पुल तक *सीईओ स्मार्ट सिटी/आयुक्त नगर निगम श्री दविंदर सिंह आईएएसजी प्रशासन को नींद से जगाएंगे।फ्लेक्स बोर्ड *के लिए लगाया जाएगा जिसमें सड़क निर्माण को लेकर स्लोगन लिखा होगा। उक्त मांगों को प्रशासन ने नहीं सुना तो कपूरथला रोड सिविल सोसायटी ने उनकी मांगों को लेकर पोस्टर तैयार कर कपूरथला चौक से नहर पुल तक सभी कॉलोनियों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया इस मौके पर सुखजीत सिंह, परमजीत सिंह, जसवंत सिंह, अवतार सिंह, नितिन कौर, रणजीत सिंह ढिल्लों, रणवीर सिंह जसवाल, गोबिंद सिंह, अशोक मक्कड़, गुरिंदर सिंह, चंद्र मोहन गुप्ता, बलविंदर कुमार विकी और कपूरथला रोड सिविल सोसाइटी के रमेश गुलाटी. उपस्थित थे







