

जालंधर : आचार्य आशु मल्होत्रा ने हमारे चैनल के माध्यम से लाभ और हानि होने वाली राशियों के बारे मे जानकारी दी आप को बता दें कि 17नंवबर से सूर्य जाएंगे वृक्षिक राशि में इन तीन राशि वालों को होगा लाभ सिंह राशि मकर राशि और मीन राशि वालों को होगा लाभ बाकि राशि वालों को रखना होगा ध्यान
मेष राशि
मेष राशि वाले इस माह में झूठ से बचे और वाहन आदि भी ध्यान से चलाऐ और किसी की गारंटी ना भरे
वृष राशि
वृष राशि वाले अपने वैवाहिक जीवन के विवाद से बचे और नया काम या नौकरी बदलने से पहले अच्छे से विचार कर ले
मिथून राशि
मिथून राशि वाले कोई भी कार्य करने से पहले अपना दिमाग शाँत रखें और अपने पैसों के लेन देन में स्पष्ट रहें
कर्क राशि
कर्क राशि वाले इस माह में अपने मन में जितना धार्मिक विचार लाऐंगे उतना ही उनका भाग्य साथ देगा
सिंह राशि
सिंह राशि वालों का ये माह बहुत ही सुखद हो सकता है लेकिन अगर आप माँस मदिरा से दूर है और आलसी नहीं है तो आपको हर काम में विजय मिलेगी
कन्या राशि
कन्या राशि वाले अपने कमाई के लिए काफ़ी भागदौड़ करेंगे लेकिन अगर आप समय की कदर नहीं करोगे तो लाभ नहीं होगा इसलिए समय पर काम करे
तुला राशि
तुला राशि वाले अपने पारिवारिक वाद विवाद से परेशान होंगे घर में किसी का स्वास्थय भी ख़राब हो सकता है इसलिए विवाद से बचें
वृक्षिक राशि
वृक्षिक राशि वाले अपने गुस्से और अंहकार पर नियंत्रण रखें नहीं तो आपको समस्या आ सकती है किसी को धोखा देने या झूठ बोलने से बचे
धनु राशि
धनु राशि वाले अपने मन की स्थिति को अपने नियत्रंण में रखें हर बात दिल पर लेने से आपका क्रोध बढ़ेगा जिससे आप गलती कर सकते हो
मकर राशि
मकर राशि वालों का इस माह में बहुत से कार्य बनेंगे और आपका उत्साह भी बढ़ेगा और आप कुछ नया करने के लिए कार्य करोगे
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले इस माह में शार्ट कट के रास्ते से पैसा कमाने से बचे नहीं तो जुड़ा हुआ पैसा भी खो देंगे
मीन राशि
मीन राशि वाले इस माह में बहुत अच्छा करेंगे अगर आप नौकरी व्यापार धार्मिक कार्य या ज्योतिष क्षेत्र में है और आप इमानदार है तो आपका सम्मान बढ़ेगा मन प्रसन्न रहेगा और धन लाभ भी होगा
