

जालंधर : खिंगरा गेट में चल यही श्रीमद् भागवत कथा में पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के सुदामा चरित्र में भगवान कृष्ण के परम मित्र सुदामा की कहानी है, जिन्होंने गरीबी के बावजूद भगवान के प्रति अटूट भक्ति रखी। उनकी पत्नी सुशीला के कहने पर जब सुदामा द्वारका गए, तो कृष्ण ने उनका भव्य स्वागत किया और उनकी दीन-हीन हालत देखकर उनके चरणों को धोया। बाद में, सुदामा की झोपड़ी भी महल में बदल गई, लेकिन उन्होंने धन-दौलत के बावजूद भगवान का स्मरण नहीं छोड़ा। यह चरित्र निस्वार्थ समर्पण और भक्ति की सीख देता है इसी के साथ ही प्रभु और भक्तों के संग फूलों संग होली आनंद लिया गया आप को बात दे कि श्रीमद् भागवत कथा में पधारे पूज्य श्री राधा बिहारी शरण जी महाराज ने कहा कि अगर आपको भगवान के साथ होली खेलने का अवसर मिले तो? बरसाना में यह सपना साकार होता है। यहां रंग सिर्फ गुलाल तक सीमित नहीं, बल्कि भक्ति और प्रेम के रंगों से भी भीगा होता है। फूलों, भजनों और श्रद्धा से सजी यह होली अलौकिक अनुभव देती है। आप को बात दे भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े और श्रद्धा के रंग इस होली को अलौकिक बना देते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु कहते हैं ‘ऐसा लगता है जैसे भगवान खुद हमारे साथ होली खेल रहे हैं’ क्या आप भी इस अनोखी होली का हिस्सा बनना चाहेंगे?यह होली सिर्फ रंगों का उत्सव नहीं बल्कि भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव भी होती है।इस होली को देखने वाला कोई भी व्यक्ति खुद को इसमें शामिल होने से रोक नहीं पाता। लोग खुशी से झूमते हैं और भगवान के साथ होली खेलने का अद्भुत आनंद उठाते हैं।आप को बता दें कि श्री लाडली दास जी ने बताया कि कल खिंगरा गेट में चल यही श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम दिन है आप सभी नगरवासी कल सुबह 10 बजे अपने परिवार सहित राधा रानी संकीर्तन में शामिल हो अपना जीवन सफल रहे और साथ ही आप सभी राधा रानी भक्तों के लिए विशेष लंगर का आयोजन किया गया है इस मौके पर राधा रानी पूरा परिवार उपस्थित रहा
