

जालंधर : उतरी विधानसभा के विधायक व् आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने वार्ड न 85 के टूर एनक्लेव में एमपी लैंड फंड से 30 लाख रु की राशि द्वारा सड़कों के नव निर्माण का शुभारंभ किया गया।इस अफसर पर इलाका निवासियों ने विधायक हैनरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक हैनरी ने समूह इलाका निवासियों का आभार व्यक्त किया और अपने संबोदन में कहा की क्षेत्र का विकास और क्षेत्रवासियो की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है उन्होंने जनता को यकीन दिलाया की जिस तरह से क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए विकास किए जा रहे है और आगे भी ये क्रम इसी तरह से जारी रहेगा। हैनरी ने कहा उत्तरी क्षेत्र की जनता के सहयोग से कांग्रेस की सत्ता के दौरान क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकास संपन्न हुए है और हमारा लक्ष्य पूरे नार्थ हलके के हर कोने में विकास की रोशनी को पहुंचाना है.उन्होने जनता को यह यकीन दिलाया की उत्तरी हलके में बिना किसी भेदभाव से पूरी पारदर्शिता के साथ जनता का पैसा जनता के विकास कार्यो पर ही खर्च होगा । और विकास हेतु नार्थ हल्के को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र या फिर सड़क,सीवर व पेयजल से संबंधित विकास कार्य का हो। इस दौरान वार्ड न 85 के इंचार्ज अनमोल कालिया ने कहा की विधायक हैनरी की कार्यशैली से क्षेत्र में करोड़ों रु के विकास कार्य सम्पन्न हुए है और मुझे पूरा यकीन है कि आगामी विधानसभा चुनाव सन् 2027 में पंजाब में कांग्रेस की सत्ता होगी और विधायक हैनरी कैबिनेट मंत्री बनकर नार्थ हल्के को और बेहतर बनाएंगे।इस मौके पर वार्ड न 1 से पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी,जसदीप कोर बल, चरणजीत बहल ,गुरविंदर सिंह सोढ़ी,सीमा वशिष्ठ,मुकेश वशिष्ठ,कंचन बाला, जसवीर जस्सी,मुकेश सैनी,महेश कुमार, बलबीर सिंह,सचिन वर्मा, एंथनी फ्रेंकलिन,अनिल मेहता, साहिल, हनी सेठी,सुखविंदर कौर,संजीव लता,जीवन कंडा ,नितिन, कुंदन अंसारी,बलकार सिंह आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।
You Might Be Interested In
- नॉर्थ हल्के के मंडल 3 द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर की अहम बैठक
- हम व्यापारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक व्यवस्थित और समयबद्ध योजना लागू करेंगे : पवन टीनू
- इस दिन जालंधर में निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा , रैली दौरान राहगीरों के वाहन इस रूट से घुसने पर पूरी होगी मनाही
- दड़े सट्टे का कारोबार चलाने वाले 9 लोग काबू
- पंजाबी कंप्यूटर टाइप और शार्टहैंड कोर्स में दाखिले की आखिरी तारीख अब 29 सितंबर
- जालंधर : खुडा खुराला के पास रेलवे फाटक पर धमाका
