


पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं जिन्होंने अब सिक्ख धर्म का मजाक उड़ाया है। इस बार राजा वडिंग ने दो सरदार बच्चों के जूड़े पकड़ उन्हें कहा टूनू टूनू जिसके बाद राजा वडिंग की भारी विरोधता हो रही है। राजा वडिंग की इस हरकत पर जहां पंजाब सीएम ने भी निंदा की है वहीं सिक्ख समुदाय के लोगों ने राजा पर कारवाई की मांग की है। आप को बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग ने सब से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार कैप्टन अमरिंदर सिंह बारे बोले फिर उन्होंने पंजाब बूटा सिंह पर टिप्पणी कर दी थी अब पंजाब के प्रधान की मानिकता खराब होने पर उन्होंने फिर एक बार दो सरदार बच्चों के जूड़े पकड़ उन्हें कहा टूनू टूनू बजाना शुरू कर दिया






