जालंधर : सुगंधित गुलाब के फूलों की खुशबू से जल्द महानगर के अलग अलग पार्क में गुलाब के पौधे लगाने के लिए इंसानियत दा फैन एसोसिएशन की तरफ से मुहिम चलाई जाने वाली है इस मौक पर इंसानियत दा फैन एसोसिएशन के प्रधान राघव जैन ने हमारे चैनल द ट्राइडेंट न्यूज पर बातचीत करते हुए बताया कि सोसाइटी द्वारा पार्क को गुलाब के फूलों की खुशबू से महकाने की कवायत शुरू की जाएगी। इससे जहां पार्क का सौंदर्याकरण होगा वहीं यहां आने वाले क्षेत्र के निवासियों को एक अच्छा वातावरण भी मिलेगा।आप को बता दें कि लगाने के लिया क्यारियां तैयार करवाई जाएगीं ताकि पार्क में आते ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिले। उन्होंने शहरवासियों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने जन्मदिन पर अपने घरों के पास बने हुए पार्क में गुलाब का एक पौधा जरूर लगाएं।







