जालंधर : सिटी वाल्मीकि सभा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति के साथ चंदन ग्रेवाल को सभा का मुख्य संरक्षक बनाया गया।इस मीटिंग मे राजकुमार राजू, हीरो सभ्रवाल को चेयरमैन, राजेश भट्टी को प्रधान बनाया गया। राजेश पदम को जनरल सैक्रेटरी, रिंकू खोसला को उपप्रधान बनाया गया। सभी ने अपनी ओर से शोभायात्रा में हर प्रकार का भरपूर सहयोग देने का वायदा किया कि सभा की शीघ्र ही बाकी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर नंद रानी सभ्रवाल, पवन बाबा, सीमा गिल, एस के कल्याण, सन्नी सहोता, सोमा गिल, नन्नू भाटिया, पंकज सहोता, अंजलि सहोता, वीणा मट्टू, संदीप सन्नी, रजनीश बग्गा, गोपाल भट्टी, बॉबी सोंधी, विशाल गिल, संजीव भट्टी, दीपक नाहर, सोनू हंस, अजय खोसला, अश्विनी गिल, अमित मट्टू, उषा सोंधी, मीनू बग्गा, यशपाल गिल आदि उपस्थित थे।







