लोक निर्माण मंत्री भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव को समर्पित शोभा यात्रा में हुए शामिल

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव को समर्पित शोभा यात्रा में शामिल होते हुए आज पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि आदर्श समाज के निर्माण के लिए हमें भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए नैतिकता के मार्ग पर चलने की जरूरत है। IMG 20221008 WA0354    भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी, पंजाब की तरफ़ से स्थानीय अली मोहल्ला से शोभा यात्रा को रवाना करने के अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने संबोधन करते कहा कि सदियों पहले रचित पवित्र रामायण में भगवान वाल्मीकि द्वारा आदर्श जीवन जीने की दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि द्वारा रचित पवित्र रामायण मानवीय मूल्यों की प्रतिमूर्ति है। उनकी शिक्षाओं में समानता, आदर्श व्यक्ति, आदर्श राजा बनने की शिक्षा दी गई है, उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करके हम एक समानता वाले समाज के निर्माण में रचनात्मक योगदान दे सकते हैं।IMG 20221008 WA0355     इस पावन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने सभी बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस पावन दिवस पर हमें सभी बच्चों को उच्च शिक्षा देने का संकल्प लेना चाहिए, जोकि भगवान वाल्मीकि को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर उन्होंने भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा के अलावा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री ने भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर, प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला में माथा टेका और विभिन्न संगठनों द्वारा स्थापित मंचों से भी संबोधित किया। इससे पूर्व जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा, जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुरल, करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने संबोधित करते हुए युवाओं को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से भाईचारा और शांति को और मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन लेने का न्योता दिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, दैनिक सवेरा ग्रुप के मुख्य संपादक शीतल विज, दैनिक जागरण के रेजिडेंट एडिटर अमित शर्मा, एसडीएम. बलबीर राज सिंह, भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी, पंजाब के राष्ट्रपति विपन सभरवाल, धार्मिक हस्तियां और श्रद्धालु भी मौजूद थे।

 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786