जालंधर : निगम चुनाव की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने संभावित प्रत्याशियों की नियुक्ति करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने के चाहवान नेताओं व कार्यकताओं से आवेदन मागें गये थे नॉर्थ हल्का के वार्ड नं से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सुखजिंदर पाल ( मिंटू कशयप ) ने भी दावेदारी पेश करते हुए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी व उत्तरी क्षेत्र के युवा विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी बावा से अपने पुरे मोहल्ला निवासीयो सहित मिलने के लिए उनके मुख्य कार्यालय में पहुंचे इस अवसर पर जानकारी देते हुए सुखजिंदर पाल ( मिंटू कशयप ) ने बताया कि मेरे पिता काफी लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के सिपाहाई रहे हैं व मैं भी पिछले 30 / 40 सालो से कांग्रेस पार्टी मे अपनी सेवा निभा रहा हूं अपने इलाके के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा को फालो कर रहे हैं वह उनके काम से इस कदर प्रभावित है कि उन्होंने भी राजनीति में आने का फैसला कर लिया है। लेकिन राजनीति में आकर आपके पास असीमित साधन होते लोगों की सेवा करने के जो मैंने बावा हैनरी जी से सीखा है वह जिस प्रकार लोगों की समस्याओं के प्रति संजीदा है उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं ताकि पहले से भी बड़चड़ कर लोगों की सेवा कर सकें।







