फिल्लौर/जालंधर : अमनप्रीत सिंह संधू ने पदोन्नति मिलने पर पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर में बतौर ज्वाईंट डायरैक्टर का पदभार संभाला है। इस अवसर पर डीडी एडमिन श्री प्रितपाल सिंह, डीडी इंडोर परमजीत सिंह डीएसपी इंडोर गुरप्रीत सिंह, जिला अटॉर्नी अजयपाल सिंह, एडीए मुनीत दुग्गल ने पूरे स्टाफ का फूलों से स्वागत किया और कहा कि अकादमी में आपका स्वागत है।अकादमी की डायरैक्टर श्रीमती अनीता पुंज आईपीएस ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कानूनी मामलों के क्षेत्र में संधू का काफी अनुभव अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।इससे पहले जिला अटार्नी श्रीमती नीलम के नेतृत्व में गुरदासपुर में एक प्रभावशाली कार्यक्रम और विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें संधू परिवार सहित शामिल हुए। राजिंदर अग्रवाल जिला एवं सैशन न्यायाधीश गुरदासपुर को कोर्ट कंम्प्लैक्स गुरदासपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी एडिशनल जज जेएसएसपी बटाला, एडीसी जनरल गुरदासपुर उपस्थित थे।सैशन जज राजिंदर अग्रवाल ने कहा कि संधू की सेवाओं और बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, वह अपने पीछे अमिट यादें छोड़ रहे है।इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला गुरदासपुर को संधू की कमी हमेशा रहेगी क्योंकि उन्होंने कानूनी मामलों में प्रशासन को काफी सहयोग प्रदान किया है।जिला बार एसोसिएशन और सुखविंदर सिंह सैनी और राकेश शर्मा ने संधू की विदाई पार्टी का आयोजन किया।बता दे कि अमनप्रीत सिंह संधू ने मार्च 2019 में जिला अटार्नी गुरदासपुर का पद संभाला था।







