जालंधर : बेहतर जिंदगी की चाह और दूसरे देश में काम का सपना देखने के बाद लोग विदेश में नौकरी करने चले जाते हैं। ऐसे एनआरआई या प्रवासी भारतीय कई बार गलत नौकरी, गलत व्यक्ति और एजेंट के चक्कर में फंस जाते हैं। बड़ी समस्या तब आती है जब यह समझ नहीं आता कि आखिर अपनी समस्या किसे सुनाएं। मगर चिंता मत कीजिए। आपकी मदद के लिए शेरे पंजाब एनआरआई क्लब पूरी तरह से तैयार है। जानकारी देते हुए शेरे पंजाब एनआरआई क्लब रजि: के अध्यक्ष हरदेव सिंह बठला ने एनआरआई परिवार के सदस्यों से अपील की गई है की अगर आप को कोई भी पंजाब व अन्य प्रदेश में किसी भी परेशानी को लेकर यदि आपके पास कोई समस्या है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से मिलने और इसे हल करने में खुशी होगी इस से उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी भारत की बेटियों की ऐसी कतार काफी लंबी है जो धोखे से शादी के बंधन में फंस जाती हैं, उनके पति उन्हें छोड़ देते हैं या हर रोज घरेलू हिंसा का सामना करती हैं। जैसे की एनआरआई परिवार सदस्य अपने मकान, कोठी, खाली प्लाट, अपने फार्म हॉउस अपने रिश्ते दारों या अपने सगे साबंदी को सोप कर चले जाते है और व ज़ब भारत आते है तब उनकी जगह पर व व्यक्ति कब्ज़ा कर अपनी उस जगह को अपने कब्जे कर लेता है उस समय व एनआरआई परिवार सदस्य पुलिस प्रशासन को मिलता है पर उनके एनआरआई परिवार को परशानी का सामना करना पड़ता है फिर व व्यक्ति कोट का दरवाजा भी खड़काटा है और व एनआरआई परिवार नजारा हो कर परशानी का सामना करना पड़ता है व एनआरआई परिवारअब नजार का सामना नहीं करना होगा एनआरआई शादियों का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करेगा और इस तरह के पतियों को समन जारी करने के लिए एक वेबसाइट होगी।