जालंधर : नॉर्थ से विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते वार्ड नंबर 63 से कांग्रेस पार्टी से सीनियर कांग्रेस पार्टी नेता सुखजिंदरपाल मिंटू की धर्मपत्नी बिंदु कश्यप के हक में अलग अलग इलाकों में बैठक बुलाकर चुनाव प्रचार किया।इस मौके सुखजिंदरपाल मिंटू ने कहा कि जालंधर नॉर्थ के सभी वार्डों में कांग्रेस आदमी पार्टी की लहर है और कार्यकताओं ने भी अपनी कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते पर नगर निगम चुनाव में 85 वार्डों में चुनाव लड़ेगी और मतदाताओं के सहयोग से जीत प्राप्त करेगी उन्होंने कहा कि पार्टी का मेयर बनते ही सभी वार्डों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, खासकर सड़कों और सीवरेज जैसी समस्याओं का समाधान होगा। इसके अलाव वार्ड के विकास के लिए और भी जो काम हो सकते हैं कराए जाएंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से 21 दिसंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर पार्टी के चुनाव चिन्ह कांग्रेस का बटन दबाकर कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के हक में वोट डालने की जोरदार अपील भी की।
वार्ड न 63 की उम्मीदवार बिंदु कश्यभ जी के लिए एक विशेष मीटिंग हुई यह मीटिंग सरदार राजपाल हैप्पी जी की ओर से करवा गया जिसमें विधायक बाबा हेनरी जी विशेष तौर पर पहुंचे इस मौके पर सुखजिंदरपाल मिंटू ,कमलदेवजोशी ,आदि मौजूद थे