

जालंधर : महानगर रेलवे स्टेशन में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत फर्जी साधुओं पर कार्रवाई जारी है थाना रेलवे पुलिस जीआरपी ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कई फर्जी बाबाओं को आधार कार्ड की चेकिंग की गई पकड़े गए सभी बाबा साधु-संतों का भेष धर कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और अन्य प्रकार का ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं और आमजन को भ्रमित कर रहे थे रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस का कहना है कि उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा.रेलवे स्टेशन के आस-पास गश्त और चेकिंग के दौरान बहुरूपी बाबाओं को हिरासत में जल्द लिया जा सकता है जिससे भीड़-भाड़ और संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही थी रेलवे स्टेशन में साधु संतों का भेष बनाकर लोगों को ठगने और सनातन संस्कृति को बदनाम करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है और आगे भी कार्रवाई जारी है.









