

जालंधर : महाकाल शिवलिंग एवं शिव परिवार की स्थापना के उपलक्ष्य में श्री माँ भद्रकाली मंदिर, गांव पंडोरी ख़ास नकोदर, में तीन दिवसीय का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुरुदेव छतरधारी महंत श्री बिहारी लाल जी एवं श्री देवा जी के आशीर्वाद से भगत बिलीओम जी की अध्यक्षता में करवाए गए इस समागम में सर्वप्रथम भूमि पूजन के साथ कलश पूजा की गई व श्री यंत्र की स्थापना व उस उपरांत समूह सदस्यों की मौजूदगी में हवन यज्ञ किया। महंत श्री हरीश कुमार जी ने शिवलिंग की स्थापना करवाई।वही इस शुभ मौके पर पंडित गोरे लाल शास्त्री ने प्रथम रुद्राभिषेक करवाया ।मुख्य तोर पर उपस्थित महंत श्री विनय कुमार ने सभी इलाका निवासी को इस शुभ कार्य की बधाई दी। इस मोके पर शिव जंगम की और से शिव विवाह किया गया। अंत में कंजक पूजन कर भक्तों के लिए भंडारा लगाया गया।









