जालंधर : एक शानदार व्यक्तित्व, दमदार राजनीतिक प्रदर्शन और असरदार विनम्रता, यही पहचान है वार्ड नंबर 76 के कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार नीटा की जालंधर की राजनीति में प्रभावशाली सीनियर कांग्रेस नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। अनिल कुमार नीटा ना होते हुए भी अपने वार्ड नंबर 76 की बेहतरी की दिशा में काफी लम्बे समय से काम कर रहे हैं। उनका एक मात्र मकसद यह है कि उनका यह वार्ड एक मॉडल वार्ड बने, और इस दिशा में वे काफी हद तक सफल भी हुए हैं। वे एक मंझे हुए राजनीतिकार हैं और राजनीति के हर दांव-पेंच से भली भांति वाकिफ हैं।उनसे मिलने के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता साफ नजर आती है। इन चुनावों में वार्ड के सभी मतदाताओं की तरफ से दिया जा रहा सहयोग व जीत का आशीर्वाद आज वार्ड की चारों दिशाओं में सुना व देखा जा सकता है। राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानने वाले इस सीनियर कांग्रेस नेता की आँखों में वार्ड के विकास के लिए कुछ कर गुजरने की चाह हर समय साफ नजर आती है







