जालंधर : 67वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शुरुआत के बाद आज टूर्नामेंट का पहला मैच पंजाब और पश्चिम बंगाल की लड़कियों की टीमों में खेला गया।लड़कियों के बाकी मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 9-0 से, उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से, कर्नाटक ने केरल को 1-0 से, झारखंड ने उत्तराखंड को 6-0 से, हरियाणा ने आईपीएससी को 11-0 से, दिल्ली ने आंध्र प्रदेश ने 3-0 से और ओडिशा ने राजस्थान को 4-1 से हराया।लड़कों के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने आईपीएससी को 8-0 से, महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-2 से, ओडिशा ने तमिलनाडु को 4-1 से, छत्तीसगढ़ ने सीआईएससीई को 4-2 से, राजस्थान ने बिहार को 1-0 से, गुजरात ने चंडीगढ़ को 3-0 से और हरियाणा ने दिल्ली को 6-0 से हराया। केरल और कर्नाटक के बीच मुकाबला 0-0 से बराबर रहा।आज के मुकाबलों में प्रिंसिपल राजिंदर पाल सिंह, हरमेश लाल घेडा,तजिंदर सिंह, चंद्र शेखर और नवतेज सिंह बल्ल ने अलग-अलग ग्राउंड के ग्राउंड कनवीनर की भूमिका निभाई।