जालंधर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव से संबंधित वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा 14 और 17 जनवरी को जालंधर के प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब में आयोजित विशेष कैंपो को बढिया प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 27890 योग्य व्यक्तियों को नए वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया।शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि सभी गुरुद्वारों में विशेष कैंप लगाए गए, जहां संबंधित क्षेत्रों के बी.एल.ओ.और पटवारी मौजूद रहे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को 10205 तथा 17 जनवरी को 17685 वोटर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त हुए।उन्होंने कहा कि जिले में एस.जी.पी.सी.के 6 निर्वाचन क्षेत्र है, जिनमें फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, आदमपुर, जालंधर शहर और करतारपुर शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने वोटर रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए 10 जनवरी को 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया था और योग्य वोटरों की सुविधा के लिए आने वाले दिनों में और अधिक कैंप आयोजित किए जाएंगे।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बी.एल.ओ. और पटवारियों को आवश्यक गिनती में वोटर रजिस्ट्रेशन फार्म मुहैया करवाए जा चुके है और Jalandhar.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।उन्होंने सभी ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी गांवों में घोषणा (मुनादी) करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग एसजीपीसी चुनाव के लिए वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हो सकें।उन्होंने लोगों को वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूरक करने के लिए सिख संगठनों के प्रतिनिधियों से भी सहयोग मांगा।