जालंधर ( एस के वर्मा ): ‘बलाचौर के पास ‘ग्राम रत्तेवाल’ में सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब द्वारा ‘सर्वहितकारी सुरभि दिए’ का निर्माण तेजी से किया जा रहा है | ये दिए ‘देशी गाय के गोबर’ से निर्मित किए जा रहे हैं | इन सुरभि दियों के द्वारा एक ओर रत्तेवाल के 30 परिवारों को रोजगार मिल रहा है तो दूसरी ओर देशी गाय के गोबर की उपयोगिता भी समाज में बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है |’ ये शब्द विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय सिंह नड्डा ने विद्या धाम के ‘डा. अंबेडकर’ सभागार में कहे | अवसर था ‘सर्वहितकारी सुरभि दिए’ के लोकार्पण कार्यक्रम का | इससे पूर्व रत्तेवाल गाँव में सुरभि दिए निर्माण से संबंधित एक छोटी फिल्म भी दिखाई गई | विजय नड्डा ने इन सुरभि दियों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का लक्ष्य उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ समाज को उचित देना भी है | इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रकल्प प्रारंभ किया गया है | आगे नड्डा ने कहा कि यह इस प्रकल्प के लिए रत्तेवाल के ‘स्वामी राम कृष्ण तीर्थ’ का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त है | स्वामी राम कृष्ण तीर्थ ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति को इस प्रकल्प हेतु एक बड़ा भवन उपलब्ध करवाया है | रत्तेवाल वासियों को रोजगार मिले, इस दृष्टि से भी यह प्रकल्प पूर्ण सफल सिद्ध हो रहा है | विजय सिंह नड्डा ने कहा कि यह ‘स्वावलंबी भारत’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘वोकल फार लोकल’ की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है | उन्होंने विद्या धाम के खचाखच भरे ‘डा. अंबेडकर साभागार’ में उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह तो अभी प्रारंभ है, हमें अभी बहुत कुछ करना शेष है | नड्डा के इस कथन का उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया | इसके उपरांत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद महंत ने ‘सुरभि दिए’ का लोकार्पण तालियों की गूँज के साथ किया | अपने उद्बोधन में गोविंद महंत ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास पूरे देश में चल रहे हैं जिनमें लगभग दो लाख लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है | आगे बोलते हुए महंत ने बताया कि विद्या भारती ‘शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन’ के मंत्र साथ शिक्षा क्षेत्र में काम कर रही है | इन समस्त जानकारियों के कारण सभागार में उपस्थित प्रबुद्ध जनों में ‘सुरभि दिए’ के प्रति उत्सुकता और आकर्षण बढ़ता जा रहा था | परिणामतः प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर, मिठ्ठापुर रोड के प्रबंधक मिक्की तिवारी और प्रबंध समिति सदस्यों राकेश और वीरेंद्र सिंह ने 1000 सुरभि दियों के डब्बों की मांग अपने विद्या मंदिर के लिए कर दी | फिर तो इन दियों को लेने की होड़ मच गई और प्रदीप शर्मा ने 50, कमल ग्रोवर ने 40, साहिल सिंह ढिल्लों ने 21, राम प्रसाद यादव ने 10, भूपेन्द्र ने 10 डब्बों का आदेश तुरंत दे दिया | ‘सर्वहितकारी प्रकाशन सोसाइटी’ के अध्यक्ष हनी (संजीव) संगर ने अंत में सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकल्प की सफलता आप सबके सहयोग से ही होगी | अतः आप स्वयं तो इन दियों का उपयोग करें ही साथ में अपने मित्रों को भी इसके प्रयोग की प्रेरणा प्रदान करें | ‘सुरभि दिए’ के इस लोकार्पण कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाशन सोसाइटी के महामंत्री मनीष शर्मा ने किया जबकि पठानकोट के विक्रम समयाल ने सभी के सामने ‘भारत दा पहरेदार, वीरां दी धरती ये पंजाब’ पंजाबी गीत गाकर देशभक्ति का समां बाँध दिया | में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा, राजेंद्र कुमार (संगठन मंत्री, सर्वहितकारी शिक्षा समिति), किशन लाल शर्मा (अध्यक्ष, पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, पंजाब), मंजू अरोड़ा, एडवोकेट आभा नागर, एडवोकेट कर्मजीत सिंह परमार, सोमेश लूथरा, पूर्व एस.पी. पंजाब पुलिस शमी कुमार के साथ अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे |