जालंधर : सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर वीरवार सुबह पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग हुई थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि डीएसपी समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं इस मामले को लेकर स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर रैंक के अधिकारी आईपीएस अर्पित शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीनियर अधिकारी ने अर्पित शुक्ला ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में आज बेहद दुखद घटना हुई है।अर्पित शुक्ला ने कहा कि हादसे में शहीद हुए पुलिस कर्मी के परिवार का सरकार की ओर से ख्याल रखा जाएगा और उनकी नौकरी का भी ध्यान रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान की ओर से दुख की घड़ी में 2 करोड़ के अनुदान के जरिए सहायता की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद हुए जसपाल के एक बेटे को पंजाब पुलिस में सरकारी नौकरी दी जाएंगी वहीं इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर 145 की कार्रवाई लागू की गई है। उन्होंने कहा कि गुरुपर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है।बता दें कि आज सुबह हुई इस घटना को लेकर ADGP लॉ एंड ऑर्डर गुरविंदर सिंह समेत अफसरों की बाबा मान सिंह के साथ 3 घंटे मीटिंग चली। इस मीटिंग के बाद मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी गुरिंदर सिंह ने कहा कि डीसी कैप्टन करनैल सिंह की मौजूदगी में इस मामले को लेकर 145 की कार्रवाई लागू करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी सुबह हुआ है, उसमें जो भी कानून कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मुलाजिम की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की सहमती से कपूरथला डीसी कैप्टन करनैल सिंह की मौजूदगी में 145 लागू की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले जो पर्चा दर्ज किया गया था उसी के साथ आज गोलीबारी के मामले में एक ओर पर्चा दर्ज किया जा रहा है।