जालंधर : नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 76 से कांग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी अनील कुमार नीटा अपने वार्ड को अपना परिवार मानते हैं। अपने व्यक्तित्व से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अनील कुमार नीटा वार्ड के लगभग सभी मतदाताओं की पहली पसंद बन कर उभरे हैं। शालीन और ईमानदार छवि के अनील कुमार नीटा के मतदाताओं से व्यक्तिगत स्तर तक के रिश्ते उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक पूंजी है। यही वजह है कि उनको पूरे वार्ड में पार्षद चुनाव के लिए अभी से उन्हें सभी वर्गों का आत्मीय समर्थन मिल रहा है। पूरे वार्ड में अनील कुमार नीटा के समर्थन का माहौल अभी से नजर आने लगा है। अगर आगामी नगर निगम चुनावों में वार्ड के मतदाता उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी बनाते हैं तो वह वार्ड के विकास में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेगें। वह कहते हैं कि वार्ड के सुरक्षा दृष्टि से पूरे वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर सतत निगरानी करवाई जाएगी। पूरे वार्ड के जरूरतमंद लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे दिलवाया जाएगा, जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी अन्य समस्त सरकारी योजना। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मक्खी मच्छरों के प्रकोप को खत्म करने हेतु फागिंग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव करवाया जाएगा। मेरा वार्ड मेरा परिवार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसमें वार्ड में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए प्रमुख चौराहे पर डस्टबिन व सफाई कर्मियों के नाम व नंबर लिखे जाएंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व् पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नार्थ हल्के के विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा के सहयोग व मार्गदर्शन में निस्वार्थ भाव से वार्डवासियों की सेवा करूंगा ताकि वार्ड न: 76 को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।







