

जालंधर : थाना मकसूदां के अंतर्गत आते शर्मा अस्पताल में तेजधार हथियार के बल पर लुटेरा हजारों रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गए। लूट की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जानकारी देते हुए शर्मा अस्पताल के मालिक अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें अस्पताल में ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने फोन पर बताया कि अस्पताल में शाम एक युवक जबरन तेजधार हथियार सहित घुस कर 18 से 20 हजार रुपए की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गया। सारी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में स्टाफ मैंबर की जान भी जा सकती थी। इस लूट की सूचना अस्पताल के मालिक अजय शर्मा ने थाना मकसूदां की पुलिस को दी और मौके पर एएसआई जतिन्द्र शर्मा पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।








